*!! आदिवास बाहुल्य जिला धार में आकास की सदस्यता अभियान पर संगोष्ठी सम्पन्न !!*
*आपकी जय !*
*⏯ आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास), मध्य प्रदेश का सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है ।*
*⏯ सदस्यता अभियान को लेकर दिनांक 13 अक्टूबर, 2019 को धार जिले में आकास की एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इसमें आकास के प्रांतीय एवं जिला इंदौर के पदाधिकारी सहित सक्रीय कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही । विशेष कर धार जिले की आकास कार्यकारिणी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा अल्प समय में ही सूक्ष्म योजना बनाकर आकास के सदस्यता अभियान की संगोष्ठी को सफल बनाया गया ।*
*⏯ संगोष्ठी में धार जिले के 13 ब्लाकों के कार्यकर्ताओं सहित महिलाओं की भागीदारी विशेष रुप से संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में सकारात्मक पहल रही ।*
*⏯ इस अवसर पर समाज में आकास की आवश्यकता, उद्देश्य,गतिविधियां,उपलब्धियां तथा आगामी रणनीति पर विस्तृत से चर्चा की गई ।*
*⏯ धार जिला पूरे प्रदेश में आदिवासी जनसंख्या के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा जिला है । यहां पर समाज के कर्मचारी अधिकारियों की संख्या भी ज्यादा है । धार जिले के साथियों में नेतृत्व क्षमता भी कूट-कूट कर भरी पडी़ है । इसका प्रमाण हमें प्रदेश के प्रशासनिक लेवल पर देखने को मिलता है जहां पर धार जिले के सबसे ज्यादा अधिकारी उच्च पदों पर पदस्थ होकर प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और आने वाले समय में आकास संगठन में भी धार जिले की सदस्यता संख्या बढ़ने वाली है, इसकी आहट संगोष्ठी में महसूस हुई ।*
*⏯ संगोष्टी में जिले की कार्यकारिणी व सक्रीय कार्यकर्ताओं की प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ धार जिले में आकास सदस्यता बढा़ने हेतु रणनीति बनाई गई ।*
*⏯ संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु धार जिले के आकास कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं के आपसी सामंजस्य को सलाम करते हैं । इसे सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले साथियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा एवं आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि संगोष्ठी की गतिशीलता को निरंतरता रखते हुए धार जिले में आकास की सदस्यता को शत-प्रतिशत सफल बनाने में भूमिका निभाएंगे ।*