एक कदम गाँव की ओर…..
आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) में आपका हार्दिक स्वागत है
आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) यह मध्यप्रदेश में आदिवासी समाज के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का एकमात्र ऐसा संगठन है जो अपने संवैधानिक अधिकारो की रक्षा करने के साथ-साथ समाज के लोगो में अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य भी करता है| आकास आदिवासी समाज का एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से हम समाज, प्रदेश एवं देश के लिए रचनात्मक एवं कुछ ठोस परिणाममूलक कार्य कर सकते है, जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे |
आकास की बुनियाद 24 अप्रैल 2016 को होटल शिवालय, मालवा मिल चौराहा, इंदौर (प्रथम मीटिंग) में एकत्रित होकर इस दिशा में विचार-विमर्श कर मूर्तरूप देने का सोचा | एक छोटे से आमंत्रण पर प्रदेश में कार्यरत प्रथम श्रेणी के अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी उपस्थित हुये और गहन विचार-विमर्श के बाद सर्वमान्य सोच के साथ “आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन” नाम का चयन किया, जिसका संक्षिप्त नाम “आकास” अंग्रेजी शब्द के AKAS से लिया है | इसका पूरा नाम इस प्रकार है – A-आदिवासी, K-कर्मचारी, A-अधिकारी, S-संगठन | साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वयं आगे आकर इसकी ज़िम्मेदारी ली |
आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) में आपका हार्दिक स्वागत है

आदिवासी समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, शैक्षणिक, एवं संवैधानिक हितों की रक्षा एवं सहायता करना |

आदिवासी समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, शैक्षणिक, एवं संवैधानिक हितों की रक्षा एवं सहायता करना |

शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समाज के लोगों को जानकारी देना एवं लाभान्वित करने में सहयोग करना |

पर्यावरण व प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संवर्धन में सहयोग प्रदान करना आदिवासी समाज के सर्वागीणविकास हेतु आवश्यक कदम उठाना |
प्रांतीय पदाधिकारी
आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन में सदस्यता हेतु

आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन में सदस्यता हेतु आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
-
सदस्य
संरक्षक सदस्य
-
सदस्य
आजीवन सदस्य
-
सदस्य
साधारण सदस्य
आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन में सदस्यता हेतु

ऑफ़लाइन वेबसाइट खाते के लिए
श्री जगन सोलंकी (ए.सी.-आई.टी.) प्रांतीय अध्यक्ष
मो.नं. 9407100241