Aakasa Membership Forum

आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास)

सी/एच - 30, कादम्बरी नगर, (हाऊसिंग बोर्ड कालोनी), सिलीकॉन सिटी मेन गेट के पास, इंदौर (म.प्र.) पिनकोड 452012

सद्स्यत फ़ोर्म

महोदय,
मैं  आपके संगठन का सदस्य बनना चाहता/चाहती हूँ, मुझे आपके संगठन के नियम एवं अनुशासन स्वीकार हैं ।  कृपया मुझे संगठन की सदस्यता प्रदान कर अनुग्रहित करें ।
फ़ोरम भरने मै कोई समसिया हेतु   91-9009240995  पर व्हाट्सप्प कर सकते है  फोटो रेसीजे के लेय आप यह वेबसाईट पर विज़िट कर के चेंज कर सकते है  https://www.reduceimages.com/
   

बेसिक इनफार्मेशन

कार्यालय की जानकारी !

आप का पता आवर अग्रीमेंट

Membership Details
साधारण सदस्य : जो व्यक्ति दान स्वरूप रूपये 100/- देगा वह साधारण सदस्य कहलाएगा | सदस्यता शुल्क प्रति तीन वर्ष में देय होगा | सदस्यता फॉर्म वेरिफिकेशन होते ही । आपकी सदस्यता सक्रिय हो जाएगी। सदस्यता 3 वर्ष के लिए वैध होगी वर्ष पूर्ण होने पर सदस्यता को नवीनीकरण कराना होगा नवीनीकरण नहीं कराने पर सदस्यता निष्क्रिय मानी जावेगी
आजीवन सदस्य : जो व्यक्ति संगठन को दान स्वरूप रूपये 1,000/- देगा वह आजीवन सदस्य बन सकता है | सदस्यता फॉर्म वेरिफिकेशन होते ही । आपकी सदस्यता सक्रिय हो जाएगी। सदस्यता lifetime वर्ष के लिए वैध होगी ।
संरक्षक सदस्य : जो व्यक्ति संगठन को दान स्वरूप रूपये 5,000/- देगा वह संरक्षक सदस्य बन सकता है | सदस्यता फॉर्म वेरिफिकेशन होते ही । आपकी सदस्यता सक्रिय हो जाएगी। सदस्यता lifetime वर्ष के लिए वैध होगी ।

Total 0

[the_ad id="2991"]